(न्यूज़ प्लस ब्यूरो)-हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर का वीर सपूत उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हो गया है। 24 वर्षीय सैनिक प्रशांत ठाकुर आतंकवादियों से मुठभेड़ में गोली लगने से शहीद हो गए। वह सेना की 18-जीडीआर कंपनी में तैनात थे। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को भी ढेर किया है।प्रशांत की शहादत से पूरे सिरमौर में शोक की लहर दौड़ गई है। उपायुक्त सिरमौर आर के पुरूथी ने बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर आज शाम तक या कल सुबह तक उनके पैतृक गांव पहुंचेगा।