????????????????????????????????????

{महिमा गौत्तम – कुल्लू } उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में आज यहां मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनवरी माह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुल्लू जिला के दौरे के दौरान की गई विभिन्न घोषणाओं की समीक्षा की गई।उपायुक्त ने संबंधित विभागाध्यक्ष को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए शीघ्र सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए । बैठक में बताया गया कि मनाली स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर सभा रेस्टोरेंट्स से क्लब हाउस तक बाईपास रोड को बनाने के लिए सयुंक्त निरीक्षण व सर्वेक्षण किया जा चुका है।लोक निर्माण विभाग द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है एफसीए केस अपलोड़ किया जा चुका है । उन्होंने कहा कि इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण के लिए मनाली विधानसभा क्षेत्र के तहत बन्दरोल में स्थान चयनित किया गया है। जिसके लिए युवा सेवा एवं खेल विभाग को 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई हैं ।जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने व एफसी केस अपलोड करने के निर्देश दिए गये हैं।बैठक बताया कि मनाली में स्केटिंग रिंक के निर्माण के लिए जगह चिन्हित कर दी गई है तथा इसके विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए परामर्शदाता सेवाएं लेने को मंजूरी दी जा चुकी है बैठक में बताया गया कि सोलंग वैली मैं वे साईड़ सुविधाएं विकसित करने के लिए भी स्थान सीमित कर दिया कर दिया गया है । बैठक मे बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा विंटर कार्निवाल में भाग ले रहे महिला मंडलो की प्रोत्साहन राशि को 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार करने को घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिये विंटर कार्निवाल समिति मनाली को 37 लाख 60 हजार रुपये जारी कर दिये है।जिन्हें महिला मंडलो को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रदान किया जाएगा। बैठक में बताया कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के निर्माण के लिए बंजार विधानसभा क्षेत्र के देहरी में, मनाली विधानसभा क्षेत्र के जगतसुख में ,कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के पीरढ़ी में ,और आनी विधानसभा क्षेत्र के अरसू में स्थान चिन्हित कर अपलोड कर दिया गया है । बैठक की कार्यवाही का संचालन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दीप्ति मंडोत्रा ने किया। बैठक मे डी एफ़ ओ कुल्लू एंजल चौहान , एस डी एम मनाली डॉ सुरेंद्र ठाकुर ,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love