{महिमा गौत्तम -कुल्लू } जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में हिमपात के उपरांत मौसम खुलते ही जहां एक और सीमा सड़क संगठन द्वारा सड़क मार्गों को फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही के लिए सुबह 9:00 से शाम 5:00 तक के लिए हल्के वाहनों को आवाजाही के लिए बहाल किया गया है उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि उदयपुर से कडू नाला मार्ग पर भूस्खलन होने के कारण मार्ग अवरुद्ध है आज शाम तक बीआरओ द्वारा मार्ग को बहाल करने की संभावना व्यक्त की गई थी |लेकिन सीमा सड़क संगठन के प्रभारी उदयपुर मंडल मेजर अखिल कौशल ने अभी सूचना दी है कि कडू नाला के बीच दो ग्लेशियर काटकर युद्ध स्तर पर बहाल करने के प्रयास जारी हैं उन्होंने बताया कि बीच में ही भूस्खलन होने की वजह से भरी चट्टानें गिरने की वजह से मार्ग अवरुद्ध हुआ है 15 फरवरी को दोपहर बाद तक मार्ग बहाल करने के तेज प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने यह भी बताया कि इस मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है और भारी चट्टाने मार्ग अवरुद्ध कर रही हैं जिस कारण पैदल यात्रियों की आवाजाही बहुत ही जोखिम पूर्ण बनी हुई है | मेजर अखिल कौशल ने यह भी बताया कि सड़क मार्ग को बहाल करने में भी मुश्किलें पैदा हो रही है | उन्होंने भी यात्रियों से आग्रह किया है कि सामान्य स्थिति बनने तक आवाजाही ना करें |वहीं दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग ने भी लाहौल स्पीति में संपर्क मार्गों को बहाल करने के कार्य को तेज गति प्रदान कर दी है | उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने लोक निर्माण विभाग जल शक्ति व विद्युत विभाग को व्यवस्थाएं सुचारू रूप से मुहैया करवाने के लिए भी निर्देश जारी कर दिए हैं| उपायुक्त ने लोगों को सूचित किया है कि रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान आरडीसी मनाली द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 03 मनाली – केलांग दारचा व जिले के कई क्षेत्रों जैसे दारचा रोहतांग टनल नोर्थ जोन सिस्सु -तांदी – में हिमस्खलन की सम्भावना व्यक्त की गई है उपायुक्त ने जारी निर्देश में इस चेतावनी को मध्यनजर रखते हुए सभी नागरिकों, पर्यटकों को सूचित किया जाता है कि वह अनावश्यक यात्रा करने से बचें एवं अपने अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं।उन्होंने सभी ग्राम पंचायत प्रधान, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं पैदल यात्रियों से अनुरोध है कि वह इस सन्देश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।उन्होंने यह भी कहा कि इस सूचना को मध्यनजर रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में उच्च सतर्कता बनाएं रखें तथा अत्यंत जरूरी यात्रा करने से पहले नीचे दिए गए दूरभाष नंबर पर मौसम व सड़क की स्थिति सुनिश्चित कर लें किसी भी प्रकार की प्राकतिक आपदा,घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केन्द्र के दूरभाष नंबर 9459461355, 01900-202509, 510, 517 एवं 1077 टोल फ्री नंबर पर सूचित करें।

Spread the love