{महिमा गौत्तम -कुल्लू } नेहरू युवा केन्द्र केलांग द्वारा तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन डाइट, तांदी में किया गया। सुरेश चंद कटोच, प्रभारी जिला शिक्षा एवं टेक्नोलॉजी संस्थान तांदी ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे |कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रजवलित कर सरस्वती वंदना से की गई |श्री राम सिंह उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र केलांग जिला लाहौल स्पीति ने कार्यक्रम में आए प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि को खतग व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। राम सिंह उपनिदेशक, नेहरू युवा केन्द्र केलांग जिला लाहौल स्पीति कुलदीप शर्मा कार्यक्रम के स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शामिल हुए। राम सिंह उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र ने युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र के गठन व कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । प्रशिक्षण के पहले सत्र में कुलदीप शर्मा ने युवाओं को सामुदायिक विकास के बारे में जानकारी प्रदान की। सत्र के दौरान डॉ राम सिंह स्वास्थ्य केन्द्र गोंधला ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में कार्यक्रम में स्वास्थ्य और मानसिक रूप से होने वाले रोगों के निदान व उपचार से संबंधित महत्वपूर्ण साँझा की व युवाओं ने अपने समस्याओं को डॉ राम सिंह के समक्ष रखा । सत्र में सुरेश चंद कटोच ने युवा नेतृत्व को ले कर जानकारी युवाओं को प्रदान की ।