हिमाचल के पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह की गाड़ी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, मंत्री की फॉर्चुनर सहित तीन गाड़ियां रिज पर बने उस टैंक के पास पार्क की जाती है, जहां हिमाचल हाईकोर्ट ने गाड़ियां ले जाने पर रोक लगा रखी है। इस पर शिमला के पूर्व महापौर टिकेंद्र पंवार ने भी सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “इस बेशर्म प्राणी को देखिए, शायद एक मंत्री ने रिज वाटर टैंक पर अपनी गाड़ी पार्क कर दी, जबकि कोर्ट ने टैंक पर किसी भी गतिविधि पर रोक लगाने के लिए बार-बार आदेश दिए हैं। टिकेंद्र ने आगे लिखा कि राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के वाहन भी रिज के मुख्य क्षेत्र से बाहर पार्क किए जाते हैं और कभी टैंक पर नहीं जाते। उन्होंने शिमला वासियों को आगे आकर ऐसे मंत्रियों और समूहों को शर्मिंदा करने की अपील की। बता दें कि बीते कल हिमाचल पुलिस द्वारा मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौरान मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी वहां पहुंचे। उनकी गाड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ पार्क की जाती है। मंत्री की सरकारी गाड़ी के अलावा 2 अन्य वाहन भी उसी जगह पार्क किए जाते है। यही नहीं मंत्री के गाड़ी से उतरने के बाद फ्लैग को भी नहीं उतारा जाता, जो कि कायदे से उतार देना होता है। पूर्व उप-महापौर बोले- रिज पर गाड़ी लगाना दुर्भाग्यपूर्ण टिकेंद्र पंवर ने कहा, कि रिज पर रविवार को किसी मंत्री की गाड़ी पार्क की जाती है। यह क्षेत्र बेहद संवेदनशील है, क्योंकि इसके नीचे पानी का बड़ा टैंक बना हुआ है। इसकी सुरक्षा के दृष्टिगत कोर्ट ने कार्यक्रम के आयोजन और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा रखी है। फिर भी रिज पर मंत्री द्वारा गाड़ी खड़ी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि जिस जगह मंत्री की गाड़ी खड़ी की गई, वहां पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री की भी उन्होंने पहले कभी गाड़ी नहीं देखी। मंत्री की नहीं मिल पाई प्रतिक्रिया इसे लेकर जब मंत्री अनिरुद्ध सिंह से बात की गई तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। ASP बोले- मुझे नहीं जानकारी वहीं ASP शिमला नवदीप ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है। इस पर जानकारी लेने के बाद ही प्रतिक्रिया दे पाउंगा। क्यों रिज पहुंचे थे मंत्री शिमला में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशे के खिलाफ सन्देश देने के लिए बीते रविवार को रिज से 11वीं हाफ मैराथन शुरू करने का कार्यक्रम रखा था। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह पहुंचे हुए थे। इसलिए कांग्रेस विधायक का कटा था चालान शिमला में कई सड़कों के साथ साथ रिज व मॉल रोड पर भी वाहनों का प्रवेश वर्जित है। यदि यहां कोई गाड़ी प्रवेश करती है तो यहां चालान किया जाता है। दो महीने पहले सुजानपुर से विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा की गाड़ी भी अचानक गेयटी थियेटर के सामने आ पहुंची थी। इसका भी यहां 1500 रुपए का चालान किया गया था। कौन हैं अनिरुद्ध सिंह? अनिरुद्ध सिंह इससे पहले रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर दिए बयान की वजह से भी खूब चर्चा में आए थे। उन्होंने विधानसभा में कहा कि फल बेचने के नाम पर कहीं रोहिंग्या या अपराधी तो शिमला नहीं पहुंच रहे। उन्होंने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा- बहू-बेटियों पर फब्तियां कसने व छेड़छाड़ करने वाले शिमला में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।