हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उप मंडल चौपाल के अंतर्गत चौपाल -शिमला मुख्य मार्ग पर दींउधर नामक स्थान पर कार खाई में गिर गई है। जिससे कार सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना वीरवार देर शाम की बताई जा रही है। राहगीरों ने इस सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है । मृतक की पहचान शिमला जिले के नेरवा केचईंजन गांव के सुनील कुमार रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक नेरवा बाज़ार में कपड़े की दुकान है। गहरी खाई में गिरी कार सुनील कुमार अपनी गाड़ी से नेरवा से शिमला की तरफ जा रहा था। दींउधर नामक स्थान पर हादसे का शिकार हो गयी। कार गहरी खाई में जा गिरी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। मृतक के परिजनों को दी फौरी राहत उधर, डीएसपी सुशांत शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि दुर्घटना के कारणों की की जांच की जा रही है। एसडीएम ठियोग मुकेश शर्मा ने कहा कि मृतक के परिजनों को 20 हजार फौरी राहत दे दी गयी है।

Spread the love

By