हिमाचल के मंडी जिला में दिनदिहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। जिला की लडभड़ोल तहसील के नागर-खोला गांव में रविवार को एक घर में चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया। अपने नए घर से पुराने घर पर सुरेश खाना खाने के लिए गया था। इतनी देर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। ॉ वापस लौटा घर की हालत देख हो गया हैरान शिकायतकर्ता सुरेश कुमार ने बताया कि उसका बेटा अंशुल कुमार जब अपने घर पर मौजूद था, तो उस दौरान सुबह 09:30 बजे वह अपने पुराने घर खाना खाने गया हुआ था। खाना खा कर जब वह पहुंचा तो वह हक्का बक्का रह गया। घर के ताले टूटे हुए थे और घर का सारा सामान उथल-पुथल हो गया था। 5000 नकदी गायब उन्होंने बताया कि घर में रखी अलमारी में 5000 नगदी सहित एक मोबाइल फोन व अन्य सामान चोर हो गया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन चोरों को पकड़ा जाए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ किया मामला दर्ज घटना के बाद मौके पर पहुंची लडभड़ोल पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और घरवालों के बयान भी दर्ज किए हैं। इस संदर्भ में लडभड़ोल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं। थाना प्रभारी जोगिंदरनगर सकीना कपूर ने बताया कि लगातार चोरों की धरपकड़ की जा रही है और पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त भी लगातार की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी इस माममे में सलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Spread the love

By