हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश से हिमाचल प्रदेश में सप्लाई के लिए जा रहे चूरा पोस्त को बरामद किया है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। सूचना पर एंटी नारकोटिक्स टीम की कार्रवाई पंचकूला की एंटी नारकोटिक्स टीम एएसआई नरेंद्र के नेतृत्व में तैनात थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि पंचकूला के सूरजपुर से हिमाचल प्रदेश के बद्दी जाने वाले बाईपास पर एक व्यक्ति डोडा पोस्त के साथ खड़ा है। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेड की। जांच में पता चला कि एक कैंटर में सामान के साथ डोडा पोस्त की सप्लाई हिमाचल और पंचकूला में की जा रही थी। अन्य सामान के साथ छिपाया था हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के दामोवाला के रहने वाले तरसेम ने खुद को कैंटर चालक बताया। मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कैंटर के पीछे चार डाई लोहा, एक जेनरेटर और पाइप बरामद हुए। इसके अलावा कैंटर के केबिन में कंडक्टर सीट के नीचे से एक प्लास्टिक कट्टा मिला। कट्टा खोलने पर उसमें भूरे रंग का चूरा नुमा पदार्थ मिला, जिसे सूंघने और अनुभव से डोडा चूरा पोस्त (नशीला पदार्थ) के रूप में पहचाना गया। 9 किलो 60 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद बरामद प्लास्टिक कट्टे सहित चूरा पोस्त का कुल वजन 9 किलो 60 ग्राम पाया गया। पुलिस ने आरोपी तरसेम के खिलाफ पिंजौर थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15(b)-61-85 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जुटाएगी सहयोगियों की जानकारी पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि सप्लाई नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की जानकारी मिल सके। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, जिससे आगे की जांच में और खुलासे होने की संभावना है।