दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज होने वाले नीति आयोग की मीटिंग में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शामिल होने पर संशय बना हुआ है। हालांकि सीएम सुक्खू इसके लिए पिछले कल ही दिल्ली पहुंच गए हैं। मगर इंडिया गंठबंधन के ज्यादातर दलों ने नीति आयोग की बैठक के बहिष्कार का ऐलान कर रखा है। इस वजह से हिमाचल सीएम की भी मीटिंग में शामिल होने की कम संभावना है। सीएम ने यदि नीति आयोग की मीटिंग में शामिल होना होता तो हिमाचल में अधिकारी उनका भाषण तैयार करते। मगर इस बात बीती शाम तक मुख्यमंत्री का भाषण तैयार नहीं किया गया और न ही कोई अधिकारी शिमला से दिल्ली गया है। इस बीच प्रदेश में इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री के नीति आयोग की मीटिंग में बहिष्कार के फैसले पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री का यह फैसला हिमाचली हितों से खिलवाड़ है। अनुराग ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं। उन्होंने हिमाचल के हितों को प्राथमिकता दी है, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा ओछी राजनीति की है। अनुराग ने कहा, मुख्यमंत्री का नीति आयोग की बैठक में न जाने का निर्णय न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि अति निंदनीय भी है। राजनीति से प्रेरित मुख्यमंत्री का यह निर्णय हिमाचल प्रदेश के हितों के साथ सीधा खिलवाड़ है। मुख्यमंत्री को अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार कर प्रदेश हित में बैठक में भाग लेना चाहिए। अनुराग से पहले जयराम ठाकुर भी सुखविंदर सुक्खू पर इसे लेकर जुबानी हमला बोल चुके हैं। मीटिंग में क्या चर्चा होनी है तीन दिन चलने वाली नीति आयोग की मीटिंग में पेयजल की उपलब्धता व गुणवत्ता, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच, एजुकेशन, डिजिटलाइजेशन, रजिस्ट्रेशन और म्यूटेशन जैसे मसलों पर चर्चा होनी है। क्यों बहिष्कार कर रहा इंडिया गठबंधन इंडिया गठबंधन ने मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को संघीय ढांचे की भावना के खिलाफ बताया और इस बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश दो राज्यों का ही ख्याल रखने वाला बताया गया है। इस वजह से इंडिया गठबंधन के ज्यादातर घटक दलों ने नीति आयोग की मीटिंग का बहिष्कार करने का फैसला किया है। ममता बैनर्जी जरूर मीटिंग में शामिल हो सकती है। सीएम सुक्खू ने अभी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया कि वह शामिल होंगे या नहीं। लिहाजा यह दिन तक स्पष्ट हो जाएगा। कांग्रेस हाईकमान से चर्चा कर सकते हैं सीएम सुक्खू वह अपने दिल्ली दौरे के दौरान कांग्रेस हाईकमान से भी चर्चा कर सकते हैं। प्रदेश में अभी कैबिनेट में एक पद खाली पड़ा है। इस पर तैनाती को लेकर भी चर्चा संभव है।

Spread the love

By