(दीपिका-न्यूज़ प्लस) कुल्लू में लोरन का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह श्रीनगर से टैक्सी लेकर कुल्लू आया था। यह सेना का जवान है। बताया जा रहा कुल्‍लू पहुंचने पर प्रशासन ने जवान को होम क्‍वारंटाइन किया हुआ था। वहीँ कुल्लू के उपायुक्त ऋचा वर्मा ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं बस सावधानी बरतने की जरूरत है इसके साथ ही एक बार फिर से कुल्लू में कोरोना के तीन मामले एक्टिव है वहीँ दूसरी ओर कांगड़ा जिला में कोरोना का  एक नया मामला सामने आया है। कोरोना के 39 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 1141 हो गया है। इनमें से अकेले सोलन जिले के 33 मामले शामिल हैैं। सोलन जिले के 33 मामलों में से 29 नालागढ़ की टेक्सटाइल कंपनी कर्मचारी हैैं। कंपनी में करीब 1100 कर्मचारी कार्यरत है इन सबके सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है। अब तक 150 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 31 संक्रमित पाए गए हैं। कंपनी के पहले दो कर्मचारी संक्रमित पाए गए थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − eight =