रोशन शर्मा कुल्लू)गोरिल्ला संघ कुल्लू
एस एस वी गोरिल्ला संघ कुल्लू की ऐहम वैठक 14 जुलाई को जिला मुख्यालय कुल्लू मे रखी गई है जिस की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रेम राणा करेगें । इस वैठक में वर्षो से पड़े लम्बित केस को आखिरी विराम देने के लिए यह वैठक रखी गई है इस मिटिंग मे संघ के कार्यकर्ता व टोटल आई टी वी एस और वाटस सभी का हाजर होना अनिवार्य है इस वैठक मे आर पार की लड़ाई के बारे मे चर्चा की जाएगी और सभी की राय व मशवरा लिया जायगा कि किस तरह से इस लड़ाई को विराम दिया जाय ।