अनुरंजनी गौत्तम/न्यूज़ प्लस/कुल्लू। विवि प्रशासन पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा लिए प्रमोट करने की व्यवस्था करें। इसके लिए महाविद्यालय कुल्लू के बीवॉक विद्यार्थियों ने उपायुक्त के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा है। प्रदेश सरकार और विवि प्रशासन ने जुलाई माह में परीक्षा करवाने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय ने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली है। लेकिन बीवॉक 2018 बैच के विद्यार्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे है। जिसमें पांचवे सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं को बिना किसी शर्त के प्रमोट करने की मांग की गई है। वहीं, इससे पूर्व ढालपुर चौक से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन भी किया। विद्यार्थियों का कहना है कि अन्य सभी कोर्सों को करने वाले विद्यार्थियों की यह परीक्षा अंतिम सेमेस्टर की है। लेकिन बीवॉक कोर्स के छात्र-छात्राओं की पांचवें सेमेसटर की परीक्षा है। बीवॉक एच एंड टी 2018 बैच के विद्यार्थी अजीत शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है।  पूर्व में विवि प्रशासन ने परीक्षा परिणाम घोषित करने में विलंभ किया है। हाल ही में बीवॉक के तीसरे सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया गया है। वर्तमान समय में पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा होने से विद्यार्थियों का एक वर्ष बर्बाद हो जाएगा। विवि प्रशासन की लेटलतीफी का खामियाजा हजारों विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। अब एकाएक परीक्षा करवाना विद्यार्थियो के हितों के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने शिक्षा मंत्री से मामले में हस्तक्षेप करते हुए उचित निर्णय लेने की मांग की है।

Spread the love