(सुभाष गौतम/बिलासपुर)बिलासपुर जिला के अंतर्गत पड़ने वाले घुमारवीं के कपाहडा पंचायत में शनिवार को फिर शर्मशार करने वाला एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जिसमें एक युवक व एक युवती ने घर के अंदर फंदा लगा लिया मामला दोपहर बाद 2,:50का है एस डी पी ओ घुमारवीं से मिली जानकारी के अनुसार शशी कांत पुत्र सेवानिवृत्त शास्त्री उम्र 23 साल गांव आखण पो ओ कपाहडा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश तथा गौरा पुत्री प्रितम पलासला ,डाकघर कपाहडा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर ने अपने आप को फांसी लगा ली है आपको बताते चलें कि लड़का गिटार बजाता था और बी एस सी कर रखी थी जबकी लड़की उसकी भतीजी थी और अभी आठवीं कक्षा पास की थी दोनों को संगीत का शौक था जब लड़के की मां दोपहर को आई और उनको कमरे में देखा तो दोनों ने फंदा लगाया हुआ था मा कपाहडा में सिलाई सैंटर चलाती है पुलिस को मिली सूचना के अनुसार पुलिस की टीम मौका बारदात पर पहुंची और दोनों के माता पिता व पंचायत प्रधान की मौजूदगी में सारा नरीक्षण किया गया और शबो को नीचे उतार गया उसके बाद सुसाइड नोट तलाश किया गया लेकिन कोई नोट नहीं मिला पुलिस की सारी कार्यवाही एस डी पी के समक्ष की गई शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आज अंतिम संस्कार किया जाएगा दोनों चाचा भतीजी थे