हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में आज सुबह नीलगाय के कार से टकराने के बाद बड़ा हादसा हो गया। नीलगाय की टक्कर के बाद कार अंनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी पिकअप से जा टकराई। इस हादसे में कार ड्राइवर और एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया, जहां से गंभीर रूप से घायल कार चालक को ऊना में प्राथमिक उपचार देने के बाद PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है। ऊना-हमीरपुर हाईवे पर हादसा पुलिस के अनुसार, यह हादसा ऊना-हमीरपुर हाईवे पर सोमवार सुबह उस दौरान हुआ जब बरनाला गांव के मनप्रीत सिंह कार नंबर HP78-5564 में अपने दोस्त के साथ घर जा रहे थे। इस दौरान हाईवे बरनोह के समीप एक नीलगाय अचानक कार से टकरा गई। कार और पिकअप दोनों वाहनों को नुकसान इससे मनप्रीत ने कार से नियंत्रण खो गया और उसकी कार सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से टकरा गई। इस टक्कर से कार के साथ साथ पिकअप को भी काफी नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।