न्यूज प्लस ब्यूरोंः लाहुल स्पिति: हल पंचायत के हल गांव में स्नो फेस्टिवल के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम जीवन सिंह नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित करके इस कार्यक्रम की शुरूआत की। स्थानीय कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई।
एसडीएम जीवन सिंह नेगी ने कहा कि ंस्नो फेस्टिवल को त्यौहार की तरह मनाया जा रहा है। इस त्यौहार में पारम्परिक पद्वति को आगे लेकर जाना है। हमारा उदेश्य अपनी संस्कृति को पर्यटन से जोड़ना है। ताकि लोगों की आर्थिकी मजबूत हो सके। लोगों की आय में वृद्वि हो सके। हमें अपनी संस्कृति से दूर नहीं भागना है। बल्कि इसका प्रचार प्रसार करके अपना रोजगार पैदा करना है। साथ ही उन्हौंने कहा कि मेरा आप सभी से निवेदन है कि अपनी संस्कृति के बारे में अपने बच्चों और आस पड़ोस के लोगों को बताएं व सिखाएं। जिससे हमारा युवा अपनी संस्कृति को अपना के रखे। मुख्यातिथि ने सभी कलाकारों को बेहतर प्रस्तुति पेश करने पर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम मंे टशी डांस महिला मंडल गांव हल, गर डांस युवक मंडल हल व पागमों और किलगोन उंसग वरमा नृत्य महिला मंडल पांगमों ने पेश किया । कार्यक्रम में बर्फ से कई तरह की कलाकृतयां बनाई गई थी। कार्यक्रम में पांरम्परिक पत्थर के बर्तनों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इन बर्तनों का इस्तेमाल आज भी लोग करते आ रहे है। पारम्परिक व्यंजनों की बड़ी प्रर्दशनी लगाई गई थी। इस मौके पर नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार विद्या सिंह नेगी, मुस्लिंग स्क्ूल के प्रधानाचार्य छेरिंग बौध ग्राम पंचायत प्रधान हल तंडूप कलजंग, नंबरदार ग्राम हल ठाकोरमा, तन्जिन, तन्जिन छोपेल, ग्राम पंचायत पांगमो नंबरदार सोनम दोरजे, कुंगा लनजुंग नंबदार, ग्राम मुरंग कुमारी लता व स्थानीय पंचायत के लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =