न्यूज प्लस ब्यरोंः कुल्लूः सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर-2 कुल्लू रेवत राम ने सूचित किया है कि 11 केवी बवेली फीडर तथा 11 केवी सेउबाग फीडर की आवश्यक मुरम्मत व रख-रखाव कार्य के चलते इसके अंतर्गत आने वाले बाशिंग, बवेली, जिन्दौड़, बंदरोल, शंरगरीबाग, काईस, थरमाण, राउगी इत्यादि क्षेत्रों में 11 फरवरी 2021 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + ten =