(दीपक कुल्लूवीः भुंतरः) आज शहरी निकायों का चुनाव सुबह 8:00 बजे से ही हिमाचल में चल रहा है जो शाम 4:00 बजे तक चलेगा और देर शाम तक रिजल्ट भी घोषित होने की संभावना हैकुल्लू के प्रवेश द्वार भून्तर के वार्ड नंबर  2 और 3 में मतदान शांतिपूर्वक सौहार्द माहौल में चल रहा है सांय 3 बजे तक लगभग 50 प्रतिशत लोगों ने अपने मतों का उपयोग कर लिया है और आखरी घंटे में मतदान में तेजी आने की संभावना है पुलिस अपना काम मुस्तैदी से कर रही है । भून्तर थाने में तैनात तेजतर्रार आई0पी0एस अधिकारी मयंक चौधरी और उनकी टीम  खुद अलग-अलग बूथों पर जाकर हालात का जायजा ले रहे हैं। कहीं से कोई अप्रिय घटना  का कोई समाचार नहीं है।उभरते हुए नेता राहुल सोलंकी और भून्तर व्यापार संघ के पूर्व प्रधान इंदीवर मेहता ने न्यूज प्लस की भूरी भूरी प्रशंसा की।  मैडम लीला, मैडम नरेश  और कई बुद्धिजीवियों ने अपने अपने विचार प्रकट किए भून्तर के विकास को लेकर। वार्ड नंबर 2 का चुनाव छोटी शमशी के समीप पटवारखाने में चल रहा है और वार्ड नंबर 3 का बिजली बोर्ड भून्तर के दफ्तर में।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =