{खेम राज गौतम- बंजार} जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्षा इंदु पटियाल एक वर फिर से चुनाव मैदान में है , इंदु पटियाल पहले भी जिलापरिषद का चुनाव लड़ चुकी है और जीत चुकी हे इस बार फिर से धाउगी वार्ड से िन्दु पत्यल ने चुनावी ताल थोक दी है और गांव गांव में अपने तूफानी डोरा शुरू कर दिया है इससे पहले सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी बंजार के कार्यालय में जिला परिषद कुल्लू के अंतर्गत धाऊगी वार्ड से कांग्रेस पार्टी समर्थित उम्मीदवार एवं पूर्व उपाध्यक्षा इंदु पटियाल द्वारा भरे गए नामांकन के दौरान लिया गया छायाचित्र इस दौरान बीसीसी बंजार के अध्यक्ष दुष्यंत ठाकुर पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी बंजार विधानसभा आदित्य विक्रम सिंह उपाध्यक्ष डीसीसी कुल्लू टी सी महन्त सदस्य डीसीसी श्री डोला सिंह मंहत श्री नोक सिंह सेठी बीसीसी वंजार के उपाध्यक्ष श्री टेडी सिंह नेगी, प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव कुमारी पूनम ठाकुर उप प्रधान संघ खंड बंजार के पूर्व अध्यक्ष श्री मोहर सिंह ठाकुर प्रधान संघ खंड बंजार की महासचिव श्रीमती वीना भारती प्रधान चुनौन श्रीमती दविंदरा शहर महिला कांग्रेस कमेटी वंजार की अध्यक्ष छाय ठाकुर शहरी कांग्रेस कमेटी बंजार के प्रधान गुलशन कुमार पूर्वा उप प्रधान श्रीकमलेश श्रीमती इंदिरा देवी पूरन पालसरा मेघ सिंह सेवा दल सचिव श्री यज्ञा चन्द भूमासी सरला , देवी दुर्गा देवी श्री धर्मदास पूर्व बीडीसी सदस्य नोक सिंह मियां, ओम प्रकाश, के डी पालसरा सहित अनेक पूर्व जनप्रतिनिधियों महिला मंडल से जुड़ी महिलाओं जिप वार्ड धाऊगी से संबंध रखने वाले अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित जिला सोशल मीडिया इंचार्ज अनुज नेगी व सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ने भी भाग लिया