{ डी.आर.गौतम – कुल्लू } पंचायत चुनावों को लेकर कुल्लू जिला में जिला परिषद वार्ड को लेकर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है भाजपा कार्यालय से हाई सूची के अनुसार कई स्थानों पर लोगों ने जो अनुमान लगाया था वह धराशाई हो गया भाजपा के कितने प्रत्याशी चुनाव जीतते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा किंतु भाजपा ने कई बड़े दिग्गज नेताओं को अपने टिकट से वंचित रखा है भाजपा ने वशिष्ठ वार्ड से मीना ठाकुर लारा केलो से रेशमा ठाकुर बरषेणी वार्ड से रेखा गुलेरिया जेष्टा से रुकमणी देवी धाउगी से कला देवी चायल से रामलाल ठाकुर बाड़ी वार्ड से जोगिंदर शुक्ला दलाश से योगेश शर्मा लाझेरी से जीवन ठाकुर कोठी चैहणी से प्रेम भारती जरड भुट्टी कॉलोनी से ठाकुर मौहल से गुलाबचंद डुघीलग से विमला देवी तथा नसोंगी वार्ड से बालमुकंद राणा को मैदान में उतारा है