दीपिका मल्होत्राः न्यूज प्लसः कुल्लूः गौरतलब है कि नवंबर के महिने से ठंड शुरू हो जाती है जिसका असर ज़िला में देखा जा सकता है आज मौसम में एकाएक हुए बदलाव से जहां सड़के, दशहरे मैदानों मंे लोगों की चहल कदमी बहुत ज्यादा देखने को मिलती रहती थी वहीं सुबह से ही ज़िला में हो रही रूक रूक कर बारिश से तापमान और ठंडा हो गया है जिससे आम जनता अधिक्तर अपने घरों व कार्यलयों में ही रहकर काम कर रहें है और ज़िला की सड़के व मैदानों में भी चहल कदमी कम देखी जा सकती है और स्थानीय लोग जरूरी काम से ही अपने घरों से बाहर आ जा रहे है। सुबह से ही मौसम मे हुए बदलाव से ज़िला की चोटियों में धुंध देखी जा सकती है जिससे अब कुल्लू ज़िला में सर्दी बढने के आसार दिखाई देने लगे है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार जिला में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई गई है इसके साथ ही पहाडों और उंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी होने की आशंका है और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है जिससे आने वाले दिनों में जिले में ठंड और भी बढ सकती है मौसम विभाग के अनुसार मिली जानकारी के तहत कई जिलों में 22 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक मौसम खराब रहेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =