( खेमराज गौतम – न्यूज प्लस-कुल्लू ) पिछले दिनों कुल्लू में वकीलों और पुलिस वालों के बीच में जो नोकझोंक हुई है उसे पूरा मामला सामने इस तरह से आ रहा है इस पूरे मामले में कोई भी व्यक्ति पूरी तरह से सच नहीं है आपको बता दें कि चुने श्वर ठाकुर ठाकुर एक जाने-माने एडवोकेट है किंतु उससे ज्यादा वह एक राजनेता है कांग्रेस पार्टी के समर्थक हैं कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर उनके समर्थन में कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं और वही पुलिस भी इस मामले को लेकर के पिछले काफी समय से गंभीर है आपको बता दें चुने श्वर ठाकुर पहले भी पुलिस के खिलाफ धरना दे चुके हैं और पुलिस इसी मामले को लेकर के उनसे खफा है चुने श्वर ठाकुर एक बार फिर से पुलिस के खिलाफ धरना दिया है और इसे पुलिस और अलर्ट हो गई है साथ ही को आपको बता दें कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है चुने श्वर ठाकुर कांग्रेस के नेता , बहरा हाल पुलिस और कांग्रेस पार्टी के बीच में यह नोकझोंक चली रहेगी सच्चाई क्या है इसके लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि पुलिस अपनी साख बचाने की कोशिश कर रही है और एडवोकेट साहब अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं वास्तविक स्थिति क्या है इससे सभी अनजाने है आने वाले समय में हिमाचल में पंचायत चुनाव होने वाले हैं इस तरह की छोटी-छोटी राजनीति आप को देखने को मिलेगी आपको बता दें पंचायत चुनावों में भी बड़े दलों का रोल रहता है भले ही पंचायत चुनाव बड़ी पार्टियों के चुनाव निशान पर नहीं लड़े जाते किंतु इन चुनावों में बड़े दलों की पूरी दखल अंदाज़जी रहती है और इस तरह के छोटे-मोटे मुद्दे आपको आने वाले समय में मिलते रहेंगे