दीपक कुल्लुवीः न्यूज प्लसः कुल्लूः कोरोना महामारी के चलते भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को मार्च, 2020 से अब तक राजस्व का भारी नुकसान हुआ है, इसके बावजूद भी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व को हिमाचल प्रदेश में भलिभांति और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाया जा रहा है। इस क्रम में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट ने हिमाचल की जनता के हित के लिए एक और कार्य अपने नाम किया है। यह कार्य नग्गर से 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम छेती की जनता के अनुरोध पर लगभग आधा किलोमीटर की लिंक रोड बनाए जाने से संबंधित है। इस संबंध में, ग्राम प्रधान छेती ग्राम द्वारा कुल्लू-मनाली हवाईअड्डे से अनुरोध किया गया था कि उनके ग्राम में मुख्य सड़क से लिंक रोड का संपर्क न होने पर ग्रामवासियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दिशा में, कुल्लू, मनाली एयरपोर्ट द्वारा छेती ग्राम को कुल्लू, मनाली लेफ्ट बैंक के मुख्य सड़क मार्ग (एम.डी.आर.-29) से जोड़े जाने का उत्तरदायित्व उठाया और इस क्रम में दिनांक 03.11.2020 छेती ग्राम को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़े जाने हेतु लगभग आधा किलोमीटर की पक्की सड़क बनाने के कार्य के लिए नीरज कुमार श्रीवास्तव, एयरपोर्ट डायरेक्टर, कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट द्वारा पहली किस्त के रूप में 10,56,600- की राशि का डिमांड ड्राफ्ट अनुप शर्मा, कार्यपालक अभियंता, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग, कटराई, मनाली प्रभाग, जिला कुल्लू को सौंपा गया। इस लिंक रोड के बनने से छेती ग्रामवासियों की परेशानी हमेशा के लिए समाप्त हो जायेगी। इस कार्य से पूर्व भी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश सरकार के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुन्तर में कम्प्यूटर, कम्प्यूटर टेबल एवं स्कूल फर्नीचर उपलब्ध कराया जा चुका है एवं प्राथमिक विद्यालय, खोखण में महिला एवं पुरूष शौचालय एवं स्नानागार का निर्माण कार्य भी पूर्ण किया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई गई इन सभी सुविधाओं की प्राप्ति के उपरान्त छात्रों को बहुत लाभ हुआ है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा समय समय पर समाज से जुड़े जरूरी कार्यों, आम जनता के लिय किए जा रहे अच्छे कार्यों की, आम जनता ने सराहना की है और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का इन कार्यों के किए जाने का धन्यवाद भी किया है।