रिपोर्ट- दीपक कुल्लुवी:न्यूज प्लसः कुल्लूः पहाड़ी दिवस के उपलक्ष्य में कल सांय सात बजे से लेकर रात लगभग नौ बजे तक सचिव डॉ कर्म सिंह और कार्यक्रम की संयोजिका प्रतिभा शर्मा की अगुवाई में हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला द्वारा एक ऑनलाइन कवि सम्मेलन आयोजित करवाया गया जिसमें हिमाचल के भिन्न-भिन्न जिलों के कई लेखक साहित्यकार कवि उपस्थित हुए और अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। यह एक बेहतरीन पहल थी क्योंकि कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा और पहले की तरह आयोजन होना अभी संभव नहीं इसलिए हर जगह अब इस तरह के आयोजनों में ऑनलाइन का ही दौर शुरू हो गया है जो लगता है कि काफी लंबा चलेगा। इसमें शिरकत करने बाले नायाब हीरे थे विनोद भावुक, अशोक दर्द, मैडम बंदना राणा, सोनिया दत्त पखरोलवी, आशा पठानिया, दिलीप वशिष्ठ, भूपेंद्र सिंह भूपी, न्यूज प्लस चैनल, हिमवंती और हमारा मैट्रो लाईव चैनल से दीपक कुल्लुवी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तकनीकी सेवा दी हितेंद्र शर्मा ने। हर तरह से यह एक सफल आयोजन रहा। सभी रचनाएं पहाड़ी में ही पढ़ी गई। कई पहाड़ी गीत भी सुनाए गए। डॉ कर्म सिंह ने अकादमी की आगामी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फेसबुक, यूट्यूब पर अकादमी के पेज से जुड़ने का आग्रह भी किया।