दीपिका मल्होत्रा:न्यूज प्लसः कुल्लू: गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से मौसम में तबदीली देखी गई जिससे ज़िला के मौसम में ठंड़ अंाकी जा रही थी। जहां पहले सुबह, शाम तो ज़िला में ठंड़ रहती ही थी वहीं दोपहर में धूप खिली रहने से आम जनता को धूप का आनंद लेते देखा जा सकता था। पिछले दिन से कुल्लू शहर मंे हो रही रूक रूक कर बारिश से शहर का मौसम हुआ ठंड़ा। मौसम में एकाएक हुए बदलाव के कारण ज़िला के लोगों ने अब दिन में भी गर्म कपडे पहनना शुरू कर दिए है। ंिज़ला के मौसम में मिलाजुला असर देखने को मिला, जहां बादलो ने धूप को ओढ़ लिया वहीं कुछ समय के लिए बादल धूप को शहर में खिलने से नहीं रोक पाए। रूक रूक हुई बारिश का आम जनता ने आनंद लिया खासकर किसान, बागवान ने। जो लंबे समय से बारिश होने का इंतज़ार कर रहे थे। जिनमें अब खेतों में हल जोतने की उम्मीद जगी है।