हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के लडभड़ोल क्षेत्र के गागल गांव में सोमवार रात चोरों ने एक साथ चार घरों को निशाना बनाकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। शातिर 2 घरों से सोने के गहने और हजारों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए, जबकि दो अन्य घरों के ताले तोड़कर अंदर रखा सारा सामान इधर-उधर बिखेर दिया। गागल निवासी जगरूप चंद ने बताया कि सोमवार रात वे घर में सो रहे थे। सुबह अन्य घरों में चोरी की जानकारी मिलने पर जब उन्होंने अपने घर की जांच की तो एक कमरे का दरवाजा टूटा हुआ पाया। अंदर अलमारी और लॉकर क्षतिग्रस्त थे। चोर अलमारी से दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन और 5 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। घटना की रात वह घर के दूसरे कमरे में सो रहे थे। शातिरों ने दो घरों में सामान इधर-उधर फेंका इसी गांव के अमित ठाकुर के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। उनके घर से नोटों का हार और 10 हजार रुपए नकद चोरी होने की सूचना है। इसके अलावा चोरों ने गांव के जगदीश बरवाल और सुंदर सिंह के घरों के ताले भी तोड़े। हालांकि, इन दोनों घरों से किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन चोरों ने कमरों में रखा सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि अमित कुमार और सुंदर दोनों का परिवार घर पर नहीं था। पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना मिलते ही लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और टूटे हुए तालों की जांच की। पुलिस ने पीड़ितों से चोरी गए सामान की सूची भी प्राप्त की है। आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस लडभड़ोल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके। लडभड़ोल क्षेत्र में चोरी के पास जांच करते हुए पुलिस के PHOTOS