मनाली पुलिस ने आज सुबह अटल टनल के पास फर्स्ट स्नो गैलरी धुंधी के समीप बर्फबारी के बीच फंसे दो लोगों को रेस्क्यू किया। दोनों को सुरक्षित मनाली पहुंचा दिया गया है। बताया जा रहा है कि भारी बर्फबारी के बाद सड़क बंद होने से दोनों व्यक्ति धंधी में फंस गए थे। डीएसपी मनाली के.डी. शर्मा ने बताया कि मनाली पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अटल टनल के पास फर्स्ट स्नो गैलरी धुंधी क्षेत्र में बर्फ में फंसे हुए हैं। क्षेत्र में तीन फीट से ज्यादा बर्फ है। इसके बाद रेस्क्यू दल धुंधी भेजा गया। एक यूपी, दूसरा झारखंड का रहने वाला सूचना मिलते ही पुलिस टीम अटल टनल पहुंची और दोनों को धुंधी से रेस्क्यू कर मनाली लाया। रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों में एक की पहचान 28 वर्षीय रामेश्वर निवासी झारखंड, जबकि दूसरे की पहचान 19 वर्षीय दीपक निवासी उत्तर प्रदेश, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है दोनों सोलंग नाला क्षेत्र में काम करते हैं। दोनों की हालत ठीक: DSP डीएसपी के.डी. शर्मा ने बताया कि दोनों प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित मनाली पहुंचा दिया गया है और उनकी हालत पूरी तरह से ठीक है। समय पर सूचना मिलने और पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बर्फबारी के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बिना उचित जानकारी और सुरक्षा के आवाजाही न करें तथा मौसम और प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करें।

Spread the love