कुल्लू जिले के मनाली में आयोजित विंटर कार्निवल में मंडी की स्नेहा शरद सुंदरी चुनी गईं। इसी के साथ, मंडी के नितिन ने ‘वॉयस ऑफ कार्निवल’ का खिताब अपने नाम किया।शरद सुंदरी प्रतियोगिता में मनाली की संयोगिता फर्स्ट रनर-अप और धर्मशाला की इशिता सेकेंड रनर-अप रहीं। बता दे कि निर्णायक मंडल ने शीर्ष 5 सुंदरियों का चयन किया था, जिसमें कुल 21 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 21 सुंदरियों का चयन हुआ इस वर्ष शरद सुंदरी के लिए मंडी, कुल्लू और मनाली में ऑडिशन आयोजित किए गए थे, जिसमें 21 सुंदरियों का चयन हुआ। स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। विजेता शरद सुंदरी को एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया, जबकि फर्स्ट रनर-अप को 50 हजार और सेकेंड रनर-अप को 30 हजार रुपए मिले। सौरभ अत्री दूसरे स्थान पर रहे वॉयस ऑफ कार्निवल प्रतियोगिता में सौरभ अत्री दूसरे स्थान पर रहे, जबकि तनीषा शेट्टी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता के विजेता नितिन को 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार मिला। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 30-30 हजार रुपए दिए गए।