हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी से पहले 5 जिलों में आज शीतलहर का यलो अलर्ट दिया गया है। यह चेतावनी ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा जिला को दी गई है। इन जिलों में शीतलहर चलने से सुबह-शाम और रात में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। प्रदेश के 21 शहरों में पहले ही न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। शीतलहर के कारण मैदानी इलाकों में भी ऊंचे पहाड़ों जैसी ठंड पड़ रही है। अमूमन ठंडे रहने वाले शिमला का रात का पारा 3.4 डिग्री सेल्सियस है, जबकि प्रदेश के सबसे गर्म शहर ऊना का न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री, सोलन का 1.5 डिग्री और बरठी का न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री तक गिर गया है। मैदानी इलाकों में कोहरा पड़ने से ठंड में और इजाफा होगा। आज-कल साफ रहेगा मौसम, परसों से बर्फबारी मौसम विभाग (IMD) के अनुसार- अन्य जिलों में आज और कल मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। मगर परसों यानी 22 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इससे अगले तीन दिन तक पहाड़ों पर अच्छी बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 23 को बर्फबारी का अलर्ट 22 जनवरी को ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिला में बारिश व बर्फबारी के आसार है, जबकि 23 जनवरी को किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में अच्छी बारिश-बर्फबारी होगी। लाहौल स्पीति, कुल्लू और चंबा जिला के ऊंचे क्षेत्रों में कुछेक स्थानों पर भारी हिमपात हो सकता है।