हिमाचल में कांगड़ा के नगरकोट में जिला स्तरीय मकर संक्रांति (घृत मंडल पर्व) के अवसर पर स्थानीय प्रशासन द्वारा आयोजित पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने अपनी सुरीली आवाज और धमाकेदार प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिमाचल पर्यटन निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) रघुवीर सिंह बाली द्वारा किया गया। अपने संबोधन में बाली ने कहा कि ऐसे मेलों के आयोजन से समाज में भाईचारा बढ़ता है और युवा पीढ़ी को अपनी समृद्ध संस्कृति को करीब से जानने व समझने का सुनहरा अवसर मिलता है। सके साथ ही स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलता और उनको आगे बढ़ने का मंच मिलता है। सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण रहीं सुनंदा शर्मा ने अपने प्रसिद्ध गीत “मेरी मम्मी नू पसंद नी तू” से कार्यक्रम की शानदार शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने “जानी तेरा ना”, “दूजी वार प्यार होया” और “चोरी-चोरी तकना पेया” जैसे एक से बढ़कर एक हिट गानों की झड़ी लगा दी। उनके लोकप्रिय गीतों पर पंडाल में मौजूद श्रोता देर रात तक झूमने पर मजबूर हो गए। गायक ने “तेरी नई सहेली दे नाल मेरे सैंडल सोहणे ने” गीत गाकर कार्यक्रम में समां बांध दिया। पंजाबी गीतों झूमे दर्शक सुनंदा शर्मा के मंच पर आने से पहले ‘इंडियन आइडल’ फेम कुमार साहिल ने हिंदी और पंजाबी गानों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं, लोक गायक राज जेरी ने भक्तिमय गीत “तेरा मेरा लगन शिवा बनाया है” प्रस्तुत कर माहौल को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया और अपनी गायकी की गहरी छाप छोड़ी। कलाकारों की इन प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को विविधता प्रदान की, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। 20 युवा गायकों को मिला मंच प्रशासन की ओर से एसडीएम इशांत जसवाल ने बताया कि इस संध्या में विशेष रूप से 20 स्थानीय युवा गायन प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान किया गया, ताकि वे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में प्रस्तुत की गई “होली खेल रहे बांके बिहारी” की मनमोहक झांकी दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। बेहतरीन प्रबंधन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ यह पहली संध्या सफलतापूर्वक संपन्न हुई।