हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंत्री-अफसर विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। दिल्ली में गुरुवार शाम मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा- मंत्री और अफसरों के बीच कोई विवाद नहीं है, कई बार ऐसी बातें होती है, लेकिन इन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं। सीएम सुक्खू ने कहा- सभी अधिकारी अच्छी तरह से काम कर रहे हैं, उन्होंने अधिकारियों का बचाव किया है। वहीं, PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने यूपी-बिहार के कुछ अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। इसके बाद, प्रदेश में सियासी घमासान छिड़ गया है। मंत्री एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं और IAS-IPS अधिकारी भी मंत्री विरोध में उतर आए हैं। पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध और विक्रमादित्य सिंह ने तो एक दूसरे पर तीखे जुबानी हमले किए। इससे कांग्रेस सरकार की फूट खुलकर सामने आई है। कैबिनेट मीटिंग में करेंगे चर्चा: नेगी राजस्व मंत्री जगत नेगी ने कहा- जिन पर कायदे-कानून बनाने का दायित्व है, उन्हें इस तरह के आक्षेप नहीं लगाने चाहिए। उन्होंने IPS एसोसिएशन की उस स्टेटमेंट को भी गलत बताया, जिसमें IPS ने मंत्री विक्रमादित्य के साथ ड्यूटी नहीं देने की बात कही है। जगत नेगी ने कहा- 19 जनवरी को कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है। इसमें इस मसले पर चर्चा की जाएगी। 5 पाइंट में पढ़े पूरा विवाद कैसे शुरू हुआ

Spread the love