पंचकूला पुलिस ने सेक्टर-8 स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार में हुई सामान की चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए दो सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान साहिल चौहान और पीयूष के रूप में हुई है, जो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के निवासी हैं। पंचकूला सेक्टर-8 स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार स्टोर का मालिक ने 9 जनवरी को शिकायत देते हए बताया था कि उनके स्टोर पर तैनात दो सुरक्षा गार्ड पिछले काफी समय से स्टोर से सामान चोरी कर रहे थे। रिकार्ड मिलान के दौरान स्टोर से करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान गायब पाया गया। जांच के बाद आरोपी साहिल चौहान निवासी हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश, हाल किरायेदार मनीमाजरा को 10 जनवरी को गिरफ्तार किया। 11 जनवरी को उसे कोर्ट में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। रिमांड पर लिया दूसरा आरोपी साहिल से पूछताछ के दौरान इस वारदात में शामिल उसके साथी पीयूष का नाम सामने आया, जो उसी स्टोर में सुरक्षा गार्ड था। पुलिस ने 14 जनवरी को पीयूष को उसके पैतृक निवास हमीरपुर से गिरफ्तार कर लिया। दूसरे आरोपी पीयूष को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने एक दिन का रिमांड हासिल किया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से यह पता लगाएगी कि वे चोरी किया हुआ सामान किसे बेचते थे। वहीं, पहले आरोपी साहिल चौहान को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।