विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में मकर संक्रांति के अवसर पर पारंपरिक घृत मंडल पर्व का श्रद्धापूर्वक शुभारंभ हो गया। इस विशेष पर्व के दौरान भगवान शिव के शिवलिंग पर साढ़े तीन क्विंटल शुद्ध देसी घी से तैयार माखन और सूखे मेवों का लेप लगाकर भव्य श्रृंगार किया गया। बैजनाथ मंदिर में इस घृत मंडल को तैयार करने की प्रक्रिया अत्यंत कठिन और पवित्र मानी जाती है। 108 बार जल से धोकर तैयार हुआ माखन चर्म रोगों के लिए ‘अचूक औषधि’ है यह प्रसाद मान्यता है कि सात दिनों तक शिवलिंग पर रहने के कारण इस माखन में दिव्य शक्तियां समाहित हो जाती हैं। अन्य मंदिरों में भी रही धूम बैजनाथ के मुख्य मंदिर के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य शिवालयों में भी यह परंपरा निभाई गई। महाकाल मंदिर, पुठे चरण मंदिर, पलिकेश्वर महादेव और संसाल मंदिर में भी भगवान शिव का घृत मंडल श्रृंगार किया गया। इस सात दिवसीय महोत्सव के दौरान न केवल हिमाचल प्रदेश, बल्कि पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों से भी हजारों श्रद्धालु महादेव का आशीर्वाद लेने बैजनाथ पहुंच रहे हैं।

Spread the love