हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला मुख्यालय के समीप तरनोह लिंक रोड पर गुरुवार को एक नवजात शिशु का लावारिस शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को आपातकालीन नंबर 112 के माध्यम से सड़क किनारे नवजात का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अभिमन्यु वर्मा और सदर पुलिस थाना की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। विशेषज्ञों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि शव को वहां कौन छोड़कर गया है। सदर मंडी पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 94 के तहत प्राथमिकी (FIR No. 24/2026) दर्ज की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों और यह जन्म के कितने समय बाद की घटना है, इसका खुलासा मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। एसपी मंडी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। आसपास के क्षेत्रों के अस्पतालों और पंचायतों से भी रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं ताकि नवजात के माता-पिता का पता लगाया जा सके।

Spread the love