मंडी में जाने-माने पत्रकार, शिक्षाविद और साहित्य व कला मर्मज्ञ स्वर्गीय हेमकांत कात्यायन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एसवीएम सभागार में स्वर्गीय हेमकांत कात्यायन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा ‘आदरांजलि 2.0’ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चार विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारतीय खाद्य एवं कृषि परिषद के महानिदेशक तरूण श्रीधर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि डीसी मंडी अपूर्व देवगन विशिष्ट अतिथि रहे। ट्रस्ट की ओर से प्रेरणा स्रोत के रूप में वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण भानू, साहित्य के क्षेत्र में केके नूतन और कला के क्षेत्र में संगीत सदन मंडी के संस्थापक स्व. पीयूष स्वामी (मरणोपरांत) तथा उनके शिष्य उमेश भारद्वाज को सम्मानित किया गया। समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में भारतीय खाद्य एवं कृषि परिषद के महानिदेशक तरूण श्रीधर ने आयोजन के लिए ट्रस्ट को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मंडी से उनका गहरा नाता रहा है। मंडी में डीसी रहते हुए उन्होंने हेमकांत कात्यायन को एक निर्भीक, निष्पक्ष, प्रखर और संवेदनशील पत्रकार के रूप में देखा था। उन्होंने कहा कि कात्यायन भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका परिवार उनकी विरासत को सहेज रहा है। श्रीधर बोले- पत्रकारिता में आई गिरावट, काफी बदलाव आए श्रीधर ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर भी बात की। कहा कि एक समय था जब पत्रकारिता की अपनी गरिमा होती थी, लेकिन आज इसमें गिरावट दिख रही है। सोशल मीडिया के दौर में हर मोबाइल धारक खुद को पत्रकार समझने लगा है, जो सही नहीं है। उन्होंने स्वीकार किया कि आज भी कई अच्छे पत्रकार हैं, लेकिन कुछ नया दिखाने की होड़ में पत्रकारिता के परिवेश में काफी बदलाव आ गए हैं। इस अवसर पर स्व. हेमकांत कात्यायन मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्षा निर्मला कात्यायन और संयोजक सिद्धार्थ कात्यायन सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।