क्रिसमस के अवसर पर हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली में टूरिस्टों का भारी जमावड़ा देखा गया। 5 हजार से अधिक टूरिस्टों ने नाच-गाकर क्रिसमस का जश्न मनाया। जबकि साढ़े तीन हजार से अधिक टूरिस्ट वाहन बाहरी राज्यों से मनाली पहुंचे। टूरिस्टों की भारी आमद के कारण मनाली की सड़कों पर वीरवार देर शाम तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिसकर्मी यातायात को सुचारु करने में जुटे रहे, लेकिन आपदा के बाद सड़कों के संकरा होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। रोहतांग दर्रा तक पहुंचे 1063 गाड़ियां बुधवार और वीरवार को कुल 1063 वाहन रोहतांग दर्रे तक पहुंचे। मनाली प्रशासन ने पर्यटकों के लिए रोहतांग दर्रा 28 दिसंबर तक खुला रखा है। इसके अतिरिक्त, शिंकुला दर्रा भी 4×4 वाहनों के लिए मौसम अनुकूल रहने तक खुला है। पर्यटक इन दोनों दर्रों पर बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। क्रिसमस संध्या पर 5 हज़ार के करीब पर्यटक मनाली केडी मॉल रोड़ पर जुटे। मॉल रोड़ पर्यटकों से खचाखच भरा हुआ था । डीजे की धुनों पर देर रात 10 बजे तक पर्यटक संगीत की धुनों पर मदहोश नाचते रहे । इस दौरान मॉल रोड पर बने मंच पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे ।

Spread the love