हमीरपुर जिले के सुजानपुर-संधोल मुख्य मार्ग पर पेयजल पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क बुधवार को परेशानी का सबब बन गई। पुआड गांव के समीप खुदाई वाले स्थान पर लगातार दूसरे दिन भारी वाहन धंसने से मार्ग पर घंटों लंबा जाम लग गया। बुधवार को ट्रक खुदाई स्थल पर फंस गया। इसे जेसीबी की मदद से लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका, जिसके बाद यातायात बहाल हुआ। हालांकि, कुछ ही देर बाद सरिया से लदा एक और भारी ट्रक उसी स्थान पर धंस गया, जिससे मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही फिर से पूरी तरह ठप हो गई। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं हुए परेशान प्राइवेट बस यूनियन के अध्यक्ष भीम सिंह रांगड़ा ने विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन बिछाने का काम तय मानकों और नियमों के बिना किया जा रहा है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है। लंबी दूरी की बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों को कड़ाके की ठंड में घंटों सड़क पर फंसे रहना पड़ा। इस कारण स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं और कार्यालय जाने वाले कर्मचारी अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए। सुबह चलने वाले करीब आधा दर्जन से अधिक बस रूट भी बंद रहे। रांगड़ा ने विभाग से कार्य के दौरान नियमों का सख्ती से पालन करने की मांग की। वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से मोड़ा जा रहा जल शक्ति विभाग के एसडीओ राजेश धीमान ने बताया कि विभागीय मशीनरी मौके पर भेज दी गई है और मार्ग को जल्द से जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है और लोगों से सहयोग की अपील की गई है। छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से मोड़ा जा रहा है।