यमुनानगर जिला पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने करीब 20 लाख रुपए कीमत के एक क्विंटल 46.230 किलोग्राम चुरा पोस्त (भुक्की) के साथ हिमाचल प्रदेश के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी यह नशा लाल रंग की थार गाड़ी में लेकर पहुंचा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे कार सहित काबू कर लिया। आरोपी की पहचान संजय खान पुत्र महमूद अली निवासी बाता मंडी पांवटा साहिब के रूप में हुई है। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि वह किसी गिरोह से जुड़ा हुआ तो नहीं है। आरोपी पकड़ने के लिए की नाकाबंदी जानकारी देते हुए डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि यमुनानगर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी है। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हिमाचल का एक युवक भारी मात्रा में चुरा पोस्त लेकर हथिनी कुंड बैराज के पास आएगा। आरोपी को पकड़ने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने इंचार्ज अनिल कुमार ने टीम का गठन किया गया। जिसमें उप निरीक्षक सतीश कुमार, जयपाल, मुख्य सिपाही पंकज, विमल, ललित शामिल थे। टीम ने बैराज पर नाकाबंदी कर दी। जींद में भी नशे को लेकर केस दर्ज इसी दौरान एक लाल रंग की हिमाचल नंबर थार गाड़ी आती नजर आई। टीम द्वारा गाड़ी को रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की, तो उसने अपना नाम संजय खान निवासी पांवटा साहिब बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से एक क्विंटल 46.230 किलोग्राम चुरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि उसके ऊपर जींद थाने में भी नशे को लेकर मामला दर्ज है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इस नशा तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच की जा सके। रिमांड के दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि इतनी भारी मात्रा में चूरा पोस्त कहां से लाई गई थी और आगे इसे किन-किन लोगों तक पहुंचाया जाना था। साथ ही यह भी जांचा जाएगा कि इस गिरोह के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।