क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आज कुल्लू जिले के मनाली में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान डीजे की धुनें बजेंगी और लाइव म्यूजिक का भी प्रबंध होगा।पर्यटक इन आयोजनों में थिरक सकेंगे और क्रिसमस संध्या का आनंद ले पाएंगे। प्रशासन ने पर्यटकों को आकर्षित करने और उन्हें यादगार अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की है। प्रशासन पर्यटकों की सुविधा का रखा रहा ध्यान आपको बता दे कि हर वर्ष की भांति इस बार भी मनाली में पर्यटकों की भारी भीड़ जुटी है और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए हर छोटे बड़े होटल के साथ साथ प्रशासन भी पर्यटकों की सुविधा का ध्यान रख रहा है। कई बड़े होटलों में क्रिसमस क्वीन भी चुनी जाएगी। हालांकि कुछ वर्ष पहले पर्यटन निगम द्वारा भी क्रिसमस क्वीन का चयन किया जाता रहा है। लेकिन कोरोना काल के बाद निगम द्वारा केवल नव वर्ष पर ही न्यू ईयर क्वीन का चयन किया जाता है । मनाली मॉल रोड पर पर्यटकों के मनोरंजन के लिए डीजे की व्यवस्था एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया कि क्रिसमस से लेकर नव वर्ष तक मनाली मॉल रोड पर पर्यटकों के मनोरंजन के लिए डीजे की व्यवस्था की गई है ।

Spread the love