झज्जर जिले से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग लड़की को सिटी पुलिस ने मनिकरण (हिमाचल प्रदेश) से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले में नाबालिग के साथ मौजूद एक युवक को भी हिरासत में लिया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जानकारी के अनुसार नाबालिग 13 दिसंबर को अचानक लापता हो गई थी। लड़की के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर सिटी थाना पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। नाबालिग झज्जर जिले के एक गांव की रहने वाली है, जबकि उसका परिवार वर्तमान में झज्जर शहर में किराए के मकान में रह रहा था। साइबर सेल की रही अहम भूमिका इस मामले में साइबर सेल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही, जिसकी सहायता से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी और नाबालिग बच्ची हिमाचल प्रदेश के मणिकरण क्षेत्र में मौजूद है। सूचना मिलते ही झज्जर पुलिस की टीम तुरंत मणिकरण मनानी पहंची। वहां पुलिस टीम को देखकर आरोपी, बच्ची को साथ लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर दोनों को काबू में ले लिया। टीम गठित कर नाबालिग की बरामद मामले की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस ने जांच शुरू की और नाबालिग की तलाश के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने जांच के दौरान पुलिस को नाबालिग के मनिकरण में होने की जानकारी मिली। लगातार प्रयासों के बाद सिटी पुलिस टीम ने करीब एक सप्ताह बाद नाबालिग को मनाली से बरामद कर लिया है। लड़की पूरी तरह सुरक्षित- पुलिस सिटी थाना एसएचओ ने बताया कि लड़की पूरी तरह सुरक्षित है। बरामदगी के दौरान उसके साथ मौजूद एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग की काउंसलिंग कराई जा रही है और परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं आरोपी के खिलाफ नाबालिग से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं पूछताछ के लिए आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सोमवीर निवासी झज्जर के रूप में हुई है।