हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंबा जिले के मटवाड़ गांव के चार बेसहारा बच्चों की मदद के लिए खुद पहल की है। सीएम ने इन बच्चों में बड़ी बहन निशा से वीडियो कॉल पर बात कर न सिर्फ उनका हाल जाना, बल्कि उन्हें पूरी सरकारी मदद का भरोसा भी दिलाया। सीएम सुक्खू ने निशा से कहा कि वह पढ़ाई दोबारा शुरू करे। सरकार उन्हें चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन (CCI) सेंटर में दाखिला दिलाएगी। बच्चों की पढ़ाई, रहने-खाने और अन्य जरूरतों का पूरा खर्च सरकार उठाएगी, साथ ही आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों से सामने आई बच्चों की दर्दनाक कहानी दरअसल, बीते सप्ताह चंबा जिले की ग्राम पंचायत भजोत्रा के गांव मटवाड़ से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें चार बेसहारा बच्चे एक जर्जर कमरे में पशुओं के साथ रहते हुए नजर आए। इस तस्वीर ने प्रशासन और समाज दोनों को झकझोर कर रख दिया। पिता की मई 2022 में मौत जानकारी के अनुसार, इन बच्चों के पिता की 31 मई 2022 को मौत हो गई थी। इसके बाद, मां भी बीमारी और मजबूरी के चलते बच्चों को छोड़कर चली गई। तभी से ये चारों भाई-बहन बिना माता-पिता और बिना किसी स्थायी सहारे के जीवन जीने को मजबूर हैं। सुखाश्रय योजना के तहत करेगा प्रशासन तस्वीरें वायरल होने के बाद चंबा जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और बच्चों की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद राज्य सरकार की ‘सुखाश्रय योजना’ के तहत इन बच्चों को सभी लाभ देने का फैसला लिया गया। इसी बीच मुख्यमंत्री सुक्खू ने खुद बच्चों से फोन पर बात कर उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि सरकार उन्हें अकेला नहीं छोड़ेगी। पढ़ना चाहती थी निशा सीएम से बातचीत के दौरान निशा ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह आगे पढ़ना चाहती थी, लेकिन अपने छोटे भाई-बहनों की पढ़ाई और घर चलाने के लिए उसे 10वीं कक्षा में पढ़ाई छोड़नी पड़ी।निशा ने बताया कि उसका 15 वर्षीय भाई चेन्नई में मजदूरी कर रहा है, ताकि घर में चूल्हा जल सके। जबकि दो छोटे भाई-बहन उसके साथ गांव में रहते हैं। चेन्नई से भाई को वापस बुलाओ, सरकार देगी काम: सीएम सीएम सुक्खू ने निशा से कहा कि वह चेन्नई से अपने भाई को वापस बुला ले। सरकार उसके भाई को भी काम उपलब्ध कराएगी, ताकि बच्चों को मजदूरी के लिए बाहर न जाना पड़े। इस पर निशा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि सरकार की मदद से उनके परिवार को नई उम्मीद मिली है। हालातों की भेंट चढ़ा बचपन ऐसे में इन बच्चों का बचपन हालातों की भेंट चढ़ गया। बहन को बच्चों की पढ़ाई के लिए अपनी दसवीं में अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। 15 साल का भाई मजदूरी के लिए चेन्नई पहुंचा। अब निशा की छोटी बहन छठी में और सबसे छोटा भाई तीसरी में पढ़ रहा है। फिलहाल अब तक इन बच्चों का गुजर बसर खेती-बाड़ी कर चल रहा था। कुछ पैसा चेन्नई गया भाई भेजता था। मगर अब सरकारी उम्मीद की आस बंध गई है।