मंडी जिले में कॉमरेड तारा चंद भवन में सीटू कमेटी की बैठक में एम्बुलेंस कर्मचारियों द्वारा 26 और 27 दिसंबर को दो दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया गया। जिला प्रधान भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय मेडस्वान कंपनी द्वारा एक साल से लंबित मांगों को लागू न करने के विरोध में लिया गया। कर्मचारियों का आरोप है कि मेडस्वान कंपनी उन्हें आठ घंटे काम करने पर न्यूनतम वेतन और इससे अधिक समय काम करने पर ओवरटाइम नहीं दे रही है। इसके अतिरिक्त, उन्हें छुट्टियां भी नहीं दी जाती हैं और ईपीएफ अंशदान में कंपनी का हिस्सा भी मजदूरों से ही काटा जा रहा है। इन मुद्दों पर कई बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन कंपनी ने अभी तक मांगों को लागू नहीं किया है। आंदोलनों को बनाई रूपरेखा: कब किसके विरोध में प्रदर्शन