नूरपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के एक मामले में वांछित आरोपी अंकित उर्फ अंकू को गिरफ्तार किया है। उसे हरियाणा के पंचकूला स्थित पिंजौर से 13 दिसंबर को पकड़ा गया। यह गिरफ्तारी डमटाल थाने में 25 नवंबर 2025 को दर्ज NDPS एक्ट के एक मामले से संबंधित है। 25 नवंबर को डमटाल पुलिस ने भदरौया में नाकाबंदी के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अश्वनी कुमार निवासी सीरत, मोहटली, कांगड़ा और सचिव, निवासी सुजानपुर, इंदौरा, कांगड़ा के रूप में हुई थी। आरोपियों के कब्जे से 6.32 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई थी। इन दोनों के खिलाफ डमटाल थाने में NDPS एक्ट की धारा 20, 21, 29 के तहत मामला दर्ज किया गया था।आरोपियों से पूछताछ और जांच के दौरान पता चला कि इस मामले में अन्य लोग भी शामिल थे। नूरपुर जिला पुलिस तब से इन वांछित आरोपियों की तलाश विभिन्न स्थानों पर कर रही थी। आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस पेशेवर तरीके से कार्रवाई करते हुए, जिला पुलिस नूरपुर ने इस मामले में वांछित एक अन्य आरोपी अंकित उर्फ अंकू को गिरफ्तार किया। अंकित उर्फ अंकू अशोक कुमार का पुत्र है और पालमपुर, कांगड़ा के उपरला नवां गांव का निवासी है। उसे 13 दिसंबर को पिंजौर, पंचकूला, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।इस मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।