उर्मिला ठाकुर : न्यूज़ प्लस : कुल्लू : प्रदेश में सोमवार अधिकतर स्थानों पर धूप खिलने के बावजूद पहाडों में हलकी बर्फवारी दर्ज की गई। इससे मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ गई। सोमवार को रोहतांग तीन व बारालाचा मेँ पांच इंच बर्फवारी हुई। केंलाग को ज़ांस्कर घाटी से जोडने वाले शिंकुला दर्रे में भी पांच इंच से अधिक बर्फवारी हुई इससे जा़ंस्कर घाटी का संपर्क लाहुल से कट गया है। बारालाचा दर्रे में बर्फवारी से मनाली लेह मार्ग पर दोपहर तक आवाज़ाही बंद रही। सुबह लेह जाने वाले वाहन दरचा में, जब की लेह से मनाली आ रहे वाहन सरचू में रोकने पडे। लाहुल स्पिती ज़िला प्रशासन ने सरचू के बाद दारचा से भी रविवार को अस्थाई पुलिस चौकी हटा दी,वहीं केलोंग में तापमान 1.0 पर पहूंच गया है शिमला की तुलना में सोलन की राते अधिक ठंडी हो गई है शिमला में नियूनतम तापमान 11.1 जब की दूसरी तरफ सोलन में 3.7 डिगी्र दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 2 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा । प्रदेश में सबसे अधिक तापमान उना ज़िले में 33.3 डिग्री दर्ज किया गया।