बिलासपुर के सदर थाना पुलिस ने मंडी भराड़ी में नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल से 12 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान आशू (22 वर्ष) पुत्र मोती राम, निवासी मुंडी खरड़, बंगाला बस्ती, खरड़ (जिला एसएएस नगर मोहाली, पंजाब) और साहिल (20 वर्ष) पुत्र रमेश कुमार, निवासी देहा कॉलोनी, राम नगर (अंबाला सिटी, जिला अंबाला) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल नंबर PB43F-6858 को रोका गया। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल की टूल किट से 12.0 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। एएसपी शिव कुमार ने बताया कि दोनों युवकों को चिट्टे के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत सदर थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।