हिमाचल सरकार ने आज (शुक्रवार को) प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने एक भारतीय वन सेवा (IFS) और 2 राज्य प्रशासनिक सेवा (HPAS) के तबादला आदेश जारी किए है। इसे लेकर मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने आदेश जारी कर दिए है। सरकार ने IFS अधिकारी एवं डायरेक्टर स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर, समग्र शिक्षा राजेश शर्मा को एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। राजेश शर्मा अब मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) मिल्कफेड का एडिश्नल चार्ज भी देखेंगे। डॉ. विकास सूद अब जाएंगे टेक्निकल एजुकेशन विभाग साल 2012 बैच के HPAS एवं MD मिल्कफेड डॉ. विकास सूद को नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें एडिश्नल सेक्रेटरी (तकनीकी शिक्षा) लगाया गया है। इसके साथ, एडिश्नल सेक्रेटरी राजस्व-डीएम का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया है। विश्व मोहन देव चौहान बने RTO शिमला साल 2019 बैच के HPAS अधिकारी एवं जॉइंट सेक्रेटरी तकनीकी शिक्षा विश्व मोहन देव चौहान को रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (RTO) शिमला लगाया गया है। उनके कार्यभार संभालने के बाद सुरी दास नेगी RTO शिमला के अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त हो जाएंगे। पहले भी मिल्कफेड में लगाए गए थे राजेश, 24 घंटे में पलटा था फैसला बता दें कि मिल्कफेड में सीएम सुक्खू का दूध खरीद का ड्रीम प्रोजेक्ट है। 22 फरवरी 2023 को भी राजेश शर्मा को मिल्कफेड में तैनाती दी गई थी। मगर तब 24 घंटे के भीतर उन्हें यहां से हटाकर समग्र शिक्षा में डायरेक्टर लगाया गया था। अब उन्हें दूसरी बार इस विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।