मंडी शहर में दूरसंचार, बिजली और केबल टीवी के तारों का बढ़ते जाल न केवल शहर की सुंदरता को बिगाड़ रहे हैं बल्कि लोगों के जीवन के लिए भी जोखिम बन रहे हैं। अकसर इसमें शार्टसर्किट होने से आग लगने और किसी के चपेट में आने का खतरा बना रहता है। नगर निगम के सभी वार्डों में बिजली के खंभों पर केबल टीवी और दूरसंचार कंपनियों के तार तथा बॉक्स अव्यवस्थित रूप से लटके हैं। इन तारों से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का खतरा बना रहता है। ये तार बंदरों के लिए भी एक आसान रास्ता बन गए हैं, जिससे समस्या और बढ़ जाती है। शिकायत पर केवल आश्वासन कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर आंखें मूंदे पड़े हैं। इस समस्या के समाधान के लिए कई बुद्धिजीवियों ने संबंधित विभागों और निगम अधिकारियों से संपर्क किया है। हालांकि, उन्हें अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं और कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। महापौर बोले- बिजली अधिकारियों संग की है बैठक नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने बताया कि हाल ही में शहर में तारों की समस्या का निरीक्षण किया गया है। इसको लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई है। महापौर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक योजना के तहत शहर के कुछ क्षेत्रों में तारों को भूमिगत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य से शहर की सुंदरता बनी रहेगी और तारों के जाल को हटाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।