हिमाचल प्रदेश में वोटर लिस्ट का प्रारूप तैयार करने में लापरवाही बरतने वाले 9 अधिकारियों व कर्मचारियों को स्टेट इलेक्शन कमीशन ने सस्पेंड कर दिया है। कमीशन ने इनके खिलाफ जांच के आदेश जारी कर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। इसी तरह 2 BDO को भी इलेक्शन कमीशन ने शॉ कॉज नोटिस जारी किया है। कमीशन ने HAS अधिकारी एवं BDO भरमौर अभिषेक मित्तल और BDO निहरी मनमोहन शर्मा को शो कॉज नोटिस देकर जवाब तलब किया है। इसके बाद कमीशन इनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाएगा। इलेक्शन कमीशन ने एक पंचायत इंस्पेक्टर, एक पंचायत सब इंस्पेक्टर और 7 पंचायत सचिव सस्पेंड किए हैं। सस्पेंशन के दौरान इनका मुख्यालय जिला पंचायत ऑफिस (DPO) में फिक्स किया गया है। वोटर लिस्ट का प्रारूप तैयार करने में बरती लापरवाही आरोप है कि इन्होंने स्टेट इलेक्शन कमीशन के एक माह पहले के उन आदेशों की अनुपालना नहीं की, जिसमें कमीशन ने 20 से 26 सितंबर के बीच आयोजित ग्राम सभाओं की मीटिंग में मतदाता सूची के ड्राफ्ट रोल को रखने के निर्देश दिए थे, ताकि पंचायतों में लोग देख सके कि वोटर लिस्ट में उनका नाम है या नहीं। या दूसरे वार्ड में तो शिफ्ट नहीं किया गया। BDO पर भी गाज गिरनी तय इन अधिकारियों ने इलेक्शन कमीशन के आदेशों का बावजूद वोटर लिस्ट का प्रारूप तैयार नहीं किया। इससे बिना प्रारूप से हुई ग्रामसभाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्टेट इलेक्शन कमीशन अनिल खाची ये गड़बड़ी सामने आने के बाद 9 सब इंस्पेक्टर और पंचायत सचिव को निलंबित किया है। इनके काम की सही से निगरानी नहीं करने पर दो BDO पर भी गाज गिरनी तय मानी जा रही है। ग्राम सभा में ड्राफ्ट रोल रखने के दिए थे निर्देश बता दें कि स्टेट इलेक्शन कमीशन केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) की वोटर लिस्ट का ड्रॉफ्ट रोल लेता है। इसके आधार पर पंचायत व नगर निकाय चुनाव के लिए वोटर लिस्ट तैयार की जाती है। यह सारी एक्सरसाइज पहले ग्रामसभा में पूरी की जाती है। इसके बाद, ड्रॉफ्ट रोल पब्लिश करके मतदाता सूची में एडिशन-डिलीशन का काम होगा। 3577 पंचायतों में होने हैं चुनाव हिमाचल में इसी साल दिसंबर में पंचायत व नगर निकाय चुनाव प्रस्तावित है। इलेक्शन कमीशन ने दो महीने पहले ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश में 3577 पंचायतें, 7 नगर निगम, 29 नगर परिषद और 37 नगर पंचायतों में है। पंचायतों में प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए दावेदारी जताने लगे हैं।