कांगड़ा में नूरपुर पुलिस ने एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया है। बुधवार रात माजरा नौशहरा चौक के पास हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20.09 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान संदीप कुमार उर्फ चीकू के रूप में हुई है, जो गांव माजरा, डाकघर छन्नी, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, डमटाल पुलिस थाना की टीम गश्त और नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान आरोपी पुलिस को देखकर घबरा गया, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। तलाशी लेने पर उसके पास से चिट्टा बरामद हुआ। पहले से कई थानों में मामले दर्ज पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21-61-85 के तहत मामला संख्या 133/25, दिनांक 15.10.25 को पंजीकृत किया। नूरपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं और वह क्षेत्र का एक कुख्यात तस्कर है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी का नशे के कारोबार से पुराना संबंध है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज मामले हैं।

Spread the love