हिमाचल प्रदेश के ऊना में आज सुबह के वक्त तेज रफ्तार एचआरटीसी बस हादसे का शिकार होते होते बची। ऊना के पीजी कॉलेज के पास हरोली से शिमला जा रही बस पहले हाईवे किनारे डिवाइडर से टकराई। इसके बाद, बेकाबू बस 190 डिग्री एंगल में घूम गई। यानी हरोली से शिमला जा रही बस का फ्रंट हिस्सा हरोली की तरफ मुड़ गया। हादसे के वक्त बस में 35 यात्री सवार थे। सभी पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे है। यह हादसा आज सुबह सात बजकर पांच मिनट पर पेश आया। मगर शाम के वक्त इसका डरावा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि बस पलटने से बाल बाल बची। दुकान से टकराई बस हालांकि, बस के अगले हिस्से को दुकान से टकराने के बाद हल्का नुकसान हुआ है। इस दौरान, वहां मौजूद राहगीरों ने भागकर अपनी जान बचाई। बस में बैठे यात्रियों में भी 20 सेकेंड तक हड़कंप मच गया। यह बस ऊना डिपो की थी। इस हादसे के बाद बस में सवार सभी यात्रियों को दूसरी बस से शिमला भेजा गया। हरोली से शिमला को निकली थी बस सूचना के अनुसार, यह बस सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर ही हरोली बस अड्डे से शिमला के लिए चली थी। इसे ड्राइवर रविंद्र कुमार चला रहा था। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की लापरवाही से हादसा बताया जा रहा है। जैसे ही बस डिवाइडर से टकराई, इसके बाद ड्राइवर ने ब्रेक लगाई, जिससे बस घूम गई। ड्राइवर पर गिर सकती है गाज इस हादसे के बाद हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने भी विभागीय जांच बिठा दी है। जांच पूरी होने के बाद ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।

Spread the love