हमीरपुर में पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करने व कार्य-जीवन की समस्याओं को लेकर पीएनबी अधिकारियों के संगठन ने दो दिवसीय हड़ताल शुरू की है। अखिल भारतीय पीएनबी ऑफिसर्स फेडरेशन (एआईपीएनबीओएफ) के सदस्यों ने मंडल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयो​जित धरने में लगभग 100 अधिकारी शामिल हुए। धरने के बाद प्रबंध निदेशक (MD), मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) को मंडल प्रमुख हमीरपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। इसमें चेतावनी दी कि मांगे पूरी न होने पर मार्च 2026 में लंबी हड़ताल या जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा। बैंकिंग कार्यों पर कम पड़ा असर संगठन के राष्ट्रीय उप महासचिव और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, राज्य महासचिव कामरेड प्रदीप कौंडल के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हुआ। यह प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर समन्वित था। इससे ग्राहक सेवा पर बहुत कम प्रभाव पड़ा। सामान्य बैंकिंग कार्य प्रभावित नहीं हुए। मांगों को प्राथमिकता से पूरा करें धर्मशाला मंडल सचिव कामरेड प्रदीप धीमान ने कहा कि यह हड़ताल केवल विरोध नहीं है, बल्कि सरकार और पीएनबी प्रबंधन से अपने वादों को पूरा करने का आह्वान है। संगठन के राष्ट्रीय उपमहासचिव कामरेड प्रदीप कौंडल, राष्ट्रीय सह सचिव कामरेड संदीप कश्यप, कामरेड राजेंद्र चौधरी, सहसचिव कामरेड कुमार गौरव और कामरेड विवेकानंद आदि मौजूद थे।

Spread the love